अग्निशमन आपात सेवा केंद्र रुड़की जनपद हरिद्वार
दिपावली की रात भागती रही फायर सर्विस रुड़की की टीमें पूरी रात दिया घटना के निवारण को अंजाम टीमों की सतर्कता एवं रिस्पांस की वजह से जन धन क्षति होने से बचाया
दिनांक 12 नवंबर 2023 को फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त सूचना के आधार पर घटनास्थल निकट मुख्य डाकघर सिविल लाइन रुड़की थाना सिविल लाइन रुड़की पहुंचे देखा तो पंजाब एंड सिंद बैंक के ऊपर एक घर में बिजली के मीटर में आग लगी थी लाइट कटवा कर फायर यूनिट रुड़की द्वारा तत्काल गाड़ी से ही मॉनिटर ब्रांच चलाकर उक्त आग को तुरंत ही काबू में पा लिया रसोईघर एवं अंदर घर की ओर बढ़ने से भी रोक लिया एक बहुत बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया उक्त मकान में किराएदार के रूप में रह रहे सीनियर सिटीजन श्री अशोक कुमार आहूजापुत्र स्वर्गीय के एल आहूजा अपनी वृद्धि पत्नी के साथ रह रहे हैं जिनके बच्चे बाहर विदेश में नौकरी करते हैं आग बुझाने पर उक्त दोनों वरिष्ठ नागरिकों ने फायर सर्विस द्वारा की गई की कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा की एवं आशीर्वाद एवं धन्यवाद भी दिया
आग से विद्युत मीटर वायर आदि जल गए थे अन्य कोई जनहानि नहीं हुई आग बुझाने पर दोनों वरिष्ठ नागरिक नागरिक बेहद भावुक हुए फायर यूनिट टीम द्वारा दोनों वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि कभी भी भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है
घटना स्थल पर गई टीम का विवरण
1 श्री सुंदर पाल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 चालक सुनील कुमार खन्ना
4 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
5 फायरमैन प्रमोद लाल
6 फायरमैन हरीश राणा
7 फायरमैन अरुण रावत
8 फायरमैन मदन सिंह चौहान
Ishwar chand reporter Sahara tv