*मंगलौर उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी उतारेगी भाजपा – त्रिवेंद्र सिंह रावत*
हरिद्वार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली से रुड़की पहुंचे भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का रुड़की के एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया इस दौरान भाजपा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार मोदी नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है देश की जनता आज भी नरेंद्र मोदी पर विश्वाश करती है ।भाजपा की हैट्रिक लगना एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही दिन किसानों की पेंशन देने का काम किया है। उन्होंने कहा की उनकी प्राथमिकताएं हरिद्वार लोकसभा के विकास को लेकर रहेंगी हरिद्वार और ऋषिकेश एक धार्मिक स्थल हैं जहां देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं वहां की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जायेगा।रावत ने कहा की हरिद्वार जिले में अधिकांश किसान रहते हैं किसानों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम कदम भी उठाए जाएंगे।उन्होंने कहा की किसानों की फसलों को कई बार बार भारी बरसात और ओलावृष्टि में नुकसान उठाना पड़ता है उस पर भी गंभीरता से विचार किया
जाएगा।भाजपा सांसद ने मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा की इस बार भाजपा उपचुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जिताऊ प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।उन्होंने कहा की पार्टी प्रत्याशी का निर्णय भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसी को पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक चंद्रशेखर सुबोध राकेश,पूर्व चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह, सुशील त्यागी, सतीश सैनी,सुंदरलाल प्रजापति, संजय अरोड़ा,पवन तोमर,आदेश सैनी, गौरव कौशिक,भाजपा नेता ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह,वीरेंद्र सैनी,विवेक चौधरी,आदित्य गौतम,प्रवीण सिंधु,दिनेश पंवार, सावित्री मंगला,प्रिया पोंगोवाल, बैजन्ती माला,रोमा सैनी, प्रदीप चौधरी,कविंद्र चौधरी,अशोक चौधरी, चौधरी राजेंद्र सिंह, पंकज नंदा,पूजा नंदा,रश्मि चौधरी, ,जमीर हसन,अनीस अहमद गौड़,प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़,अफजाल अली,सौरभ गुप्ता,आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख सहारा टीवी