मेरा उद्देश्य समाज सेवा ,राजनीति नहीं:- ई० चैरब जैन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को क्रियान्वित करते हुए आज दिनांक 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी के पुनीत पर्व पर फोनिक्स ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष इंजीनियर चैरब जैन और उनके सहयोगियों द्वारा जून की तपती गर्मी में आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु जलजीरे का वितरण किया गया| जो उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है| इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ई० चैरब जैन ने कहा कि जनता को गर्मी में जलजीरा पिलाना परोपकार का कार्य है और समाज की जिम्मेदारी है | वह बिना किसी राजनीति के इसके द्वारा समाज को संदेश देना चाहते हैं कि समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे| इस अवसर पर ई० चैरब जैन एवं सहयोगियों द्वारा भीषण गर्मी में सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों एवं उपस्थित जन सामान्य को जलजीरा वितरण किया गया| जलजीरा पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली|इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री साधुराम जैन ,महासचिव श्रीमती मेघा जैन ,डायरेक्टर जनरल श्री संजय जैन, सूरज नेगी, दीपक पांडे, शुभम जोशी ,शिवम यादव, अंकित त्यागी एवं आकाश गौतम उपस्थित रहे |
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
