*खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद किसानों में भारी रोष उच्चाधिकारियों से की कार्यवाही की मांग*
हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के हज़ाराग्रंट गाँव मे खनन माफियाओं की पोकलैंड मशीन नदी का सीना चीर कर अब किसानों के खेतों तक पहुंचाने लगी है गुस्साए किसानों का आरोप है कि खनन माफिया बड़ी बड़ी पोकलैंड मशीन लेकर नदी में उतरते है और भारी संख्या में उपजाऊ जमीन को निशाना बनाते है जिसकी शिकायत वो ज़िले के उच्चाधिकारियों से भी कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है
किसान नसीम अहमद और मोहम्मद वसी का कहना है की उनका नदी के किनारे आम का बाग है लेकिन कुछ खनन माफिया उनके बाग को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि उनका बाग का कटाव पहले ही नदी में काफी हो चुका है अब खनन माफिया उनके आम के बाग की भूमि का कटाव भी करने में जुट गए हैं। खनन माफियाओं की दबंगई से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।गौरतलब है की हजारा ग्रंट की सौंध नदी में पोकलैंड और जेसीबी से खनन माफिया लगातार खनन करने में जुटे हैं जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।