*मदरहुड विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर ऑनर्स के छात्र-छात्राओं ने अपना ELP (एक्सपेरिंसीयल लर्निंग प्रोग्राम) का कार्य पूर्ण किया*
एक्सपेरिंसीयल लर्निंग प्रोग्राम में छात्रों के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे अचार, सांस, कैचप, सक्वेस आदि को विश्वविद्यालय के अधिकारी गणों को वितरण किया जिसकी अधिकारीगणों ने बहुत ही प्रशंसा और सराहना की और बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ाने की शिक्षा दी, इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति महोदय मदरहुड विश्वविद्यालय प्रो. (डा.)नरेंद्र शर्मा जी रहे और उनके साथ ही कुल सचिव श्री अजय गोपाल शर्मा जी और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर- डॉ अनुज शर्मा ,डीन- डॉ पी के अग्रवाल की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरण का कार्य संपन्न हुआ। कुलपति महोदय ने छात्रों से स्वावलंबी बनने की शिक्षा दी और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी,जब तक सफलता न मिले निरंतर प्रयास करते रहो, माननीय कुलपति ने ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा की तुम सभी छात्रों को अपने ऊपर गर्व होना चाहिए की तुम सब बी.एस.सी. एग्रीकल्चर ऑनर्स की डिग्री को प्राप्त करने जा रहे हो इसके बाद तुम में से ही कोई अध्यापक, वैज्ञानिक बन सकता है और कई ऐसे कृषि विभाग में पद हैं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की मदद कर सकता है, चाहे वह नई किस्म की जानकारी, उर्वरक हो या मौसम का पूर्वानुमान हो, आप सब तकनीकी के ज्ञान का विस्तार करोगे तभी संपन्न होगा भारत का हर एक किसान, क्योंकि भारत की जी. डी. पी. में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है, इसको और आगे ले जाने के लिए तुम सभी छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रयास करते रहना बहुत ही आवश्यक है , इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मदरहुड विश्वविद्यालय के समस्त विभाग के अधिष्ठातागण कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) कृष्ण पाल चौहान, एवं सप्राध्यापक लोकेन्द्र कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, संदीप कुमार वर्मा और पंकज सिंह, धीरेन्द्र कुमार, नवनीत कुमार (मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रासरूट एग्री मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रासरूट एग्री देहरादून) प्रिंस कुमार, दिव्या और नितिन सैनी आदि रहे, और सभी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं मार्गदर्शन भी किया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »