एनसीसी द्वारा 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना निश्चित हुआ है। 23 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता की भागीदारी में 84 उत्तराखण्ड़ बटालियन एनसीसी द्वारा समस्त विद्यालयों में स्वच्छता पर विभिन्न एनसीसी गतिविधियों का आयोजन एनसीसी कैडेटों द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु एनसीसी मुख्यालय रुड़की के निर्देश पर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की, 84 उत्तराखण्ड बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा अनुपयोगी एवं घर मे बेकार पड़ी वस्तुओं से कलात्मक वस्तुएं एवं आकर्षक सज्जा का उपयोगी सामान बनाया गया। विद्यालय के सभी 104 एनसीसी कैडैटो द्वारा कलात्मक सज्जा का सामान बनाया गया। इस अवसर आज स्वच्छता ही सेवा विषय पर गोष्ठी का आयोजन आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में किया गया।
सर्वप्रथम सभी एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छ भारत सुन्दर भारत की शपथ ली गई।
84 उत्तराखण्ड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने कहा कि भारत एक पवित्र देश है देश विदेश से लाखों सैलानी भारत की सांस्कृतिक विरासत, संस्कृति व संस्कारों को जानने के लिए भारत देश का भ्रमण करते है। इसलिए हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने देश को स्वच्छ, सुन्दर एवं प्रदूषण रहित बनाने में अपना विशेष सहयोग दें। जिसका प्रारम्भ हमें अपने घर, गली, मोहल्ले, गाँव, शहर, विद्यालय, मन्दिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई करके एवं स्वच्छता के प्रति क्षेत्रवासियों एवं समाज को जागरुक करके करना चाहिए। भारत के होनहार युवा रैली, गोष्ठी, वाद-विवाद आदि के माध्यम से भी जनजागरण कर स्वच्छ वातावरण के लिए देशवासियों को प्रेरित करें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी द्वारा भी एन.सी.सी. कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कैडेट को प्रतिदिन एक घण्टा तथा सप्ताह में एक दिन अपने घरों तथा गली मौहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए तथा लोगों को जागरुक करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थलों व खेल के मैदानों में कूडा गंदगी न फैलायें। साथ ही कूडा फेंकने के लिए कूडेदान का प्रयोग करें। साथ ही यह भी आवश्यक है कि एन.सी.सी. कैडेट स्वच्छता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझे और लोगों को रैली व स्वच्छता अभियान के माध्यम से जागरुक करें।
कैडेट अपूर्व, सार्थक, स्वास्तिक, कृष्णा त्यागी, तुषार, कार्तिक सैनी, हेमंत, प्रणव, वैष्णवी, दीक्षा, विशाखा, नंदिता, अदिति, जिया, आयुषी, जाहनवी, मानसी, कीर्तिका, श्लोका प्रमुख रहे।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पुण्डीर, आनन्द कुमार, 84 बटालियन के टेªनिंग अधीक्षक रवि कपूर, कैप्टन विशाल शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी