आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रविन्द्र कुमार सिंघल, प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी, एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स पी०जी० कॉलेज की प्रवक्ता पारूल चड्ढा व स्वाति ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलों का आंकलन किया।
जूनियर वर्ग में सृष्टि प्रथम व मुस्कान मिर्जा द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली सृष्टि का मॉडल ज्यामिति पार्क विषय पर था जिससे छात्र आसानी से गणित की कठिन आकृक्तियों को समझ सकें। जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान ने सौर ऊर्जा सिंचाई प्रणाली पर मॉडल बनाया। जिससे सौर ऊर्जा से सिंचाई कर कृषि में एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत का प्रयोग किया जा सके।
सीनियर वर्ग में शगुन प्रथम व हिमानी सैनी द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली शगुन ने कचरे से बिजली का निर्माण विषय पर मॉडल बनाया जिससे कचरे की समस्या के निवारण के साथ-साथ ऊर्जा का नया स्रोत मिल सके। द्वितीय स्थान पर रही हिमानी सैनी का मॉडल जैविक खेती के लिए प्राकृतिक खाद का निर्माण विषय पर था जिससे कृषि में रसायनो का प्रयोग कम किया जा सके तथा प्राकृतिक खाद पर अधिक निर्भर हुआ जा सके।
इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रवक्ता स्वाति रठोलिया के द्वारा कराया गया। इस सम्बन्ध में छात्राओं का मार्गदर्शन श्रीमती इन्दुमति शर्मा, श्रीमती अखिलेश रानी, कु० रजनी, कु० नेहा, कु० सपना आदि विज्ञान अध्यापिकाओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, श्रीमती रजनीश बंसल, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती श्रुति वालिया, प्रीति पैन्यूली, दिव्या, श्रीमती बबीता गुप्ता, दीप्ति, श्रीमती अनिता रानी, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी, डोली, वीना कालरा, गीता, छाया, प्रीति शर्मा, विन्नी, प्रीति, सुमन, अभिलाषा, अंजली, सीमा, मनीषा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
Ishwar chand reporter sahara tv