चाचा चौधरी ने एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में छात्राप्रधानाचता एवं पर्यावरण के सम्बन्ध में किया जागरूक।

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रान्ड एम्बेस्डर चाचा चौधरी ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के विषय में बताया। इसके साथ ही पर्यावरण के विषय में तथा वरिष्ठ नागरिकों की मदद कैसे की जाए यह भी समझाया। उन्होनें छात्राओं को जीवन के 5 मंत्र बता कर कामयाब होने की राह दिखाई। साथ ही उन्होने छात्राओं को निडर होकर किसी का भी सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि बेटियां आज किसी भी पद पर पहुंच सकती हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी द्वारा चाचा चौधरी का धन्यवाद अर्पित किया गया। और साथ ही कहा गया कि हम यह विश्वास दिलाते हैं कि हम और छात्राएं पूरे मन, वचन तथा क्रम से स्वच्छता का निर्वहन करेंगें। और विद्यालय परिवार की ओर से चाचा चौधरी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर, श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, कु० स्वाति रठोलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, श्रीमती रजनीश बंसल श्रीमती श्रुति वालिया, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती बबीता गुप्ता, मेनका, दीप्ति, स्वाति, अनुराधा, अनिता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी, डोली.. वीना कालरा, इन्दुमति शर्मा, प्रीति शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अंजली मित्तल, गीता, ममता, प्रीति विन्नी, अभिलाषा, रजनी, सुमन, मनीषा, सीमा, सपना, पूजा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »