नलकूप खंड हरिद्वार में नलकूप चालक श्री लियाकत अली का रिटायरमेंट होने पर बहादराबाद स्थित ऑफिस स्टाफ ने सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनकर और बुके देकर उनका उत्साह बढ़ाया सभी कर्मचारियों ने लियाकत अली के कार्यों की जमकर तारीफ की
इस मौके पर अधिशासी अभियंता श्री दीपक सिंह पवार ने कहा कि लियाकत अली अपनी नौकरी के प्रति वफादारी और जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए रिटायर हो रहे हैं उनकी मेहनत और लगन और विभाग के प्रति वफादारी के लिए वह हमेशा याद रखे जाएंगे जिलेदार श्री अश्वनी सैनी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को अपनी नौकरी के समय विभाग के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए इस मौके पर अधिशासी अभियंता श्री दीपक सिंह पवार AE श्री हरीश चमोली AE श्री गौरव कुमार JE श्री जितेंद्र कुमार JE श्रीमती दिशा सिंह सरदार श्री राजेंद्र सिंहCAO श्री वीरेंद्र कुमार श्री पूर्ण दत्त शर्मा श्री कैलाश सिंह श्री संजय सिंह श्री मनोज सिंह श्री नरेंद्र कुमार श्री विपिन कुमार दिनेश चंद्र कमल सिंह जीवन अली मौजूद रहे
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी