आईसीएआर – भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश भारत के साथ अनुबंध: मदरहुड विश्वविद्यालय
रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय लगातार अपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने आईसीएआर – भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश भारत के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं I इस अनुबंध का उद्देश्य विश्वविद्यालय के न केवल कृषि संकाय बल्कि विज्ञान संकाय में संचालित विभिन्न कोर्सों जैसे डिप्लोमा, स्नातक, स्नाकोत्तर एवं डॉक्टोरल कोर्सों के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा एवं शोध के लिए सुविधा उपलब्ध कराना है Iभारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उनका संस्थान कृषि प्रणाली, फसल प्रणाली ,जैविक खेती के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखता है तथा संस्थान के द्वारा की गई शोध अनुशंसाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसानों, शोधार्थियों, नीति नियंताओं के द्वारा अपनायी जाती हैं जिनका भारतीय कृषि एवं किसानों की दशा एवं दिशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉक्टर) नरेंद्र शर्मा ने इस अनुबंध पर अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा की इस अनुबंध के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र संस्थान के संसाधनों का, तथा संस्थान के वैज्ञानिकगण विश्वविद्यालय के संसाधनों का, नवाचारों में एवं शोध, प्रचार- प्रसार के लिए उपयोग कर सकेंगे जिससे कि न केवल विद्यार्थियों, शोधार्थियों बल्कि किसानों को भी भविष्य में लाभ होगा I विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने इस अनुबंध के लिए शिक्षकों को बधाई देते हुए विशेष रूप से प्रोफेसर (डॉक्टर) पी०के० अग्रवाल, निदेशक अनुसंधान तथा प्रोफेसर (डॉक्टर) कृष्णपाल चौहान, संकाय अध्यक्ष कृषि, मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की I
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी