आज दिनांक पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण मुक्त भारत विषय पर जन जागरण रैली एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में पर्यावरण गतिविधि जिला संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री अमरदीप सिंह जी का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन प्राप्त हुआ। आयोजन में नगर प्रचारक श्री दीपक जी, श्री तिलकराम चैहान (नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख), श्री पवन जी, श्री सुदेश जी, श्री नीरज नौटियाल, श्री विवेक उप्पल, श्री राजू बिष्ट एवं आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट तथा शिक्षको ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं ,एनसीसी कैडेटों एवं स्वयंसेवियों द्वारा पर्यावरण रक्षा की शपथ ली गई। तत्पश्चात प्लास्टिक से प्रदूषण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण रक्षा पर गोष्ठी का आयोजन आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में किया गया।
सभी छात्र-छात्राओं ,एनसीसी कैडेटों एवं स्वयंसेवियों द्वारा गणेशपुर पुल के पास गंगा घाट, पार्क, वीर शिवाजी स्मारक आदि स्थलो पर स्वच्छता अभियान चलाकर जनजागरण किया गया। सभी प्रकार के सूखा कचरा, गीला कचरा एवं प्लास्टिक कचरा आदि का नगर निगम की सहायता से उचित निस्तारण भी किया गया।
श्री अमरदीप सिंह जी ने कहा कि हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने देश को स्वच्छ, सुन्दर एवं प्रदूषण रहित बनाने में अपना विशेष सहयोग दें। जिसका प्रारम्भ हमें अपने घर, गली, मोहल्ले, गाँव, शहर, विद्यालय, मन्दिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई करके एवं प्रदूषण के प्रति क्षेत्रवासियों एवं समाज को जागरुक करके करना चाहिए। भारत के होनहार युवा रैली, गोष्ठी, वाद-विवाद आदि के माध्यम से भी जनजागरण कर प्रदूषण रहित वातावरण के लिए देशवासियों को प्रेरित करें।
आयोजित गोष्ठी में श्री अमरदीप सिंह जी द्वारा प्रदूषण विषय को देश भक्ति, देश सेवा एवं राष्ट्र की प्रसिद्धि से जोड़ते हुए छात्र-छात्राओं को प्रदूषण के प्रकार, प्रदूषण के कारण एवं प्रदूषण निवारण के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही प्लास्टिक से होने वाले दूष्परिणामों, बीमारियों और प्रदूषण की रोकथाम के विषय में जानकारी देते हुए प्रदूषण को समाप्त करने हेतु युवाआंे के माध्यम एवं सहयोग से क्या कार्य किये जा सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला गया।
हेमन्त, कार्तिक, रितिक, भानू, प्रणव, वैष्णवी, दीक्षा, अदिति, अंशिका, विशाखा, नंदिता, दीप्ति, रूपल, मानसी, अक्षरा, लक्ष्मी, श्लोका प्रमुख रहे।
इस अवसर पर श्री जसवीर सिंह पुंडीर, श्री आनन्द कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी