आज दिनांक 22.11.2024 को एस0 एस0 डी0 पी0 सी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज रुड़की में पेंशनर्स एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय की मेधावी परंतु निर्धन छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। ट्रस्ट के द्वारा इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य छात्राओं का मनोबल बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षण डॉ डीबी गोयल, महासचिव के एल गुप्ता, संगठन सचिव आरसी गुप्ता सदस्य समस कुमार जैन व ज्ञान शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी, श्रीमती अंजू सिंघल, स्वाति रठौलिया, प्रीति पैन्यूली, दिव्या भारती, बबीता गुप्ता, मेनका, स्वाति, अनुराधा, दीप्ति सैनी,अनीता रानी, प्रेरणा शर्मा, वीना कालरा, इंदुमति शर्मा, रजनी, गीता, अंजलि, आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
