*मगलौर के लिब्बरहेडी उत्तम शुगर मिल ने किया पेराई सत्र का शुभराम्भ*
रुड़की के लिब्बरहेडी उत्तम शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र आज से शुरू कर दिया है जिससे गन्ना किसान बेहद उत्साहित नज़र आए। चीनी मिल का शुभारंभ पूजा अर्चना विधि विधान और हवन किया गया। इस दौरान सरकार के दायित्वधारी श्यामवीर सैनी, लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र लांबा एवं कैन मैनेजर अनिल सिंह ने फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसानों को नियमित रूप से पर्ची दी जाएगी जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। पेराई सत्र को लेकर मिल प्रबंधन ने पहले ही इंडेंट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा की इस बार पहले से अधिक मील की व्यवस्थाएं की गई हैं जिसका लाभ गन्ना किसानो को अवशय मिलेगा।वही मिल के जीएम लोकेंद्र लांबा ने कहा कि आज मिल को 25 वर्ष हो गए है। इस बार गन्ना प्राइ का लक्ष्य एक करोड़ कुंतल रखा गया है भारत की यह पहली चीनी मिल है जो किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर करती है उन्होंने कहा कि आने वाला सीजन पिछले साल से अच्छा चले यह उम्मीद किसानों से उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान भी 8 दिन के अंदर मिल करती रहेगी। उन्होंने कहा की किसानों को उत्तम प्रजाति के गन्ने की आपूर्ती करनी होंगी किसानों को भुगतान के मामले में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जहाँ गन्ना किसान पहुंचे थे वहीं चीनी मील के सभी कर्मचारी और स्टाफ भी मौजूद रहा।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
