*रिपोर्ट -रूड़की के वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल एवं रोटरी मिडटाउन रुड़की द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया*
रूड़की के वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल एवं रोटरी मिडटाउन रुड़की द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंखों की जांच, आँखों की दवाई और मरीज़ों को चश्मा आदि निशुल्क प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब मिडटाउन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश, रूड़की गर्वनर डॉ विकास त्यागी और प्रमुख समाजसेवी मुजीब मलिक ने इस अवसर पर अस्पताल के नेत्र शिविर का फीता और केक काटकर शुभारम्भ किया। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर ए के मेहरोत्रा एवं डायरेक्टर डॉक्टर विपुल अरोड़ा द्वारा बताया गया कि अस्पताल द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन अत्यधिक तकनीक 2.2 के माध्यम से बिना चीरे बिना टैंक बिना इंजेक्शन के किए जाते हैं तथा अस्पताल में आईसीएल सर्जरी ट्रायफुगल लेंस से ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है अस्पताल के प्रशासक प्रशांत धीमान ने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान योजना,गोल्डन कार्ड ईसीएचएस कार्ड एवं सभी हेल्थ इंश्योरेंस के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।

आज के नेत्र शिविर में लगभग ढाई सौ से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।अस्पताल द्वारा रुड़की का पहला ऑप्टिकल सेंटर ज़ेसिस कंपनी के साथ शुरू किया गया है जिसमें आधुनिक तकनीक एआई के माध्यम से चशमो की जांच की जाएगी एवं अत्यधिक लेसों की उपलब्धता रुड़की में की जाएगी।
इस अवसर पर अभिनव कुमार, डॉक्टर प्रीती अरोरा डॉक्टर किरण सिंह आदि ने कहा की वेदांता का यह एक सराहनीय कदम हैं अब आम और गरीब लोग भी आसानी से अपनी आँखों की जांच करा सकते हैं। अस्पताल प्रवीण कुमार अभय कुमार सोनू कुमार शिवानी संजय मिश्रा राजकुमार अनुज कुमार संगीता रितिका आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
