अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो देवेश घिडियाल जिला अध्यक्ष
पटवारी मोनिका भावे की मौत के बाद उत्तराखंड लेखपाल संघ रुड़की के भू राजस्व कर्मचारी बेहद नाराज हैं आज तहसील परिसर के सभागार में भू राजस्व कर्मचारियों ने एक दिवसीय आकस्मिक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की कानूनगो ओम प्रकाश सिंह का कहना है अस्पताल की लापरवाही के चलते मोनिका भावे की मौत हो गई और अभी तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ किसी भी तरीके की कोई कानूनी कार्यवाही पुलिस ने नहीं कि कानूनगो सुभाष चौहान ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जिला मंत्री अनुज यादव ने कहा कि अगर मोनिका भावे को न्याय नहीं मिला तो आगे की रणनीति तय की जाएगी और मोनिका भावे को न्याय दिलवा कर ही दम लेंगे इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जल्दी से जल्दी मुकदमा दर्ज हो गौरतला है कि 3 दिन पूर्व प्रसव के दौरान पटवारी मोनिका भावे की मौत हो गई थी

जिला अध्यक्ष देवेश घिड़ियाल धर्मेंद्र यादव अनुज यादव रजिसटार कानूनगो बृजभूषण कानूनगो रमेश कुमार कानूनगो सुभाष चौहान कानूनगो ओमप्रकाश कानूनगो वरिष्ठ लेखपाल संदीप सैनी प्रवीण बीर सिंह आर्य पंकज राजपूत संदीप मनीष गुप्ता पंकज सैनी श्रीमती सुलक्षणा नेगी श्रीमती मोनिका सैनी श्रीमती शारदा दीपक कुमार
