नई दिल्ली । अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन तय हुआ है। मंदिर की डिजाइन भी तैयार है। इस बीच, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमि पूजन मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह समय सही नहीं है। साथ ही शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि यदि मंदिर आम जनता के सहयोग से बन रहा है तो उससे निर्माण में जनता की भी राय ली जाना चाहिए। इस तरह शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त और प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
मोदी के लिए बनेगा सेफ हाउस 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए परिसर में वातानुकूलित सेफ हाउस बनाया जाएगा। अन्य आमंत्रित विशिष्टजनों के बैठने के लिए भी वातानुकूलित पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अयोध्या के साथ ही अन्य जगहों के टेंट व्यवसायियों से संपर्क साधा गया है। पीएम की इस यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुट गया है। हलचल तेज हो गई है। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ राम जन्मभूमि परिसर का सर्वे किया। इसमें भूमि पूजन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली संपूर्ण भूमि को चिह्नित किया गया। इसी भू-भाग पर पीएम मोदी के लिए सेफ हाउस बनना है। साथ ही अतिथियों के बैठने के लिए टेंट भी लगाया जाना है। पीए मोदी से जुड़ी सुरक्षा एजेंसी की हरी झंडी मिलने के बाद परिसर में भूमि पूजन की तैयारी अपने चरम पर दिखेगी। इसी की तैयारियों के तहत हेलीपैड बनाने के लिए बुधवार को तीन जगहों का सर्वे किया गया, जिसमें साकेत महाविद्यालय और नाका स्थित हवाई पट्टी सहित एक अन्य स्थान भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »