रूड़की – झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मौलना गांव के पास एक युवक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दोनों शव शत विक्षत हालत में पुलिस को बरामद हुए हैं । युवक युवती दोनों अलग अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं जो पिछले लंबे समय से एक दूसरे के सम्पर्क में थे। मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक और युवती करीब 15 दिन पहले लापता हो गए थे जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो की पुलिस और परिजन लगातार तलाश में जुटे थे। बुधवार शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला का कटा हुआ पैर बरामद हुआ था जैसे ही पुलिस लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक अंकित त्यागी पुत्र बिरम सिंह त्यागी पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।वहीं युवक पक्ष की ओर से भी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा पैर बरामद होने के बाद शव के बाकी हिस्से की तलाश शुरू की तो गांव के एक गन्ने के खेत में युवक और युवती दोनों का शव बरामद हुआ है दोनों शवों के हाथ पैर अलग अलग कटे हुए मिलें है वही सर् भी पूरी तरह गायब है। हालात देखकर लगता हैं कि शव पुराने हैं और जानवरों द्वारा खाये गए हैं।
वहीं मामला अलग अलग समुदाय का होने के कारण मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया गया है कि मृतक युवती और युवक दोनो एक ही गांव के हैं और युवती की शादी करीब चार माह पहले मुज्जफरनगर जिले के एक गांव में हुई थी। वहां से वह अपने मायके आ गयी थी और करीब 24 जनवरी को युवक और युवती दोनो अचानक फरार हो गए थे।
अब दोनों के शव मिलने के बाद गांव में लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी। वहीं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। किसी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह एलर्ट हैं। वहीं डॉग सकवायड को भी जांच में लगाया गया है। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है कि अभी मौके पर जांच की जा रही है कुछ भी कह पाना मुश्किल है थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र सिंह का कहना है कि प्रेम-प्रसंग का मामला है। दोनों 24 जनवरी से गायब थे। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आकर गुमशुदगी का मुकदमा झबरेड़ा थाने में दर्ज था। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और सभी अधिकारीगण मौजूद हैं दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में बताई जा रही है।
बाईट – मृतक युवक के परिजन
बाईट- सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस एसएसपी हरिद्वार