(ब्योरो हेड ईश्वर चंद)

(रुड़कीं/मंगलौर) जश्ने हजरत इमाम हुसैन मोहोल्ला पठानपुरा स्थित इमामबाड़ा दरबारे हुसैन मैं आयोजित किया गया। जिसमे देशभर के नामचीन शायरों ने शिरकत की इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री श्री अली हैदर जैदी ने अपने आवास पर 16 भोज का भी आयोजन किया।

वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता सैय्यद अली,हैदर ज़ैदी व वरिष्ठ शायर सय्यद कौसर ज़ैदी ने बताया की हज़रत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर हर वर्ष अखिल भारतीय जश्ने हज़रत इमाम हुसैन का आयोजन किया जाता है। शायर प्रोफेसर नासिर नकवी ने अपने ही अंदाज में इमाम हुसैन को याद किया मुशायरे से पहले शायरों ने चाय पर अपनी शायरी से एक अच्छा समा बांधा।

मुशायरे में कौसर जैदी मोहम्मद अली, वफा हैदराबादी सरवर नवाब लखनऊ आगा सरोज हैदराबादी प्रोफेसर एनुअल हसन देहलवी नायब हल्लोरी रजी बस्तवी फैयाज रायबरेली अख्तर सिर सीवी नायब बलियावी वकार सुल्तानपुरी सलीम बलरामपुरी पकरी में रखी चंदन फैजाबादी सोहेल बस्तवी शिव हैदर मुजफ्फरनगर नजफ अतरौली सभी ने बहुत अच्छे कलाम पेश किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »