हार मिलती देख बौखलाई ममता ले रही हैं हिंसा का सहारा लेकिन नॉर्थ बंगाल की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
पश्चिम बंगाल- शनिवार को प्रधानमंत्री की रैली के दौरान नॉर्थ बंगाल के प्रभारी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नॉर्थ बंगाल की सभी सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता हमें खुला आशीर्वाद और प्यार दे रही है, आम जनता के बीच में जाकर पता चलता है कि वो किस कदर दीदी से त्रस्त हैं, जनता दीदी को बाहर का रास्ता दिखाने का मूड बना चुकी है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम नॉर्थ बंगाल की सभी सीटों पर विजय हासिल करेंगे। इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बननी तय है।
शनिवार को श्री प्रहलाद सिंह पटेल सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कूचबिहार के मतदान केंद्र पर हुई हिंसा पर चिंता जताई और इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ममता बूथ लुटेरों का साथ दे रही हैं और हिंसा भड़का रही हैं। उन्होंने कहा कि बूथ लुटेरों का समर्थन करके वो(ममता) अर्धसैनिक बलों के कार्य में बाधा डालने का अपराध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया ,उन्होंने कहा कि वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसीलिए हिंसा का सहारा ले रही हैं और ऐसे हथकंडे अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडे बौखलाहट में बेकाबू होते जा रहे हैं। अपनी कुर्सी जाती देख दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं लेकिन दीदी और टीएमसी की मनमानी अब बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने फायरिंग में पांच लोगों की मौत पर भी दुख जताया और कहा कि कूचबिहार में जो हुआ वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है।
