manglor नगर पालिका में चार्ली टोरंटो मशीन आने से अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत मशीन घर घर जाकर करेगी सैनिटाइजेशन नगर पालिका की अच्छी पहल manglor नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर शमशाद अली का कहना है कि इस वैश्विक महामारी के समय इस मशीन के आने से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा बरसात के आने से पहले नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है उन्होंने अपील की है कि सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दूरी बरतें मुंह पर मास्क लगाएं हाथ और चेहरे को बार-बार साफ करें डॉक्टर शमशाद अली चेयरमैन प्रतिनिधि नगरपालिका manglor ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख