आज राज फिजियोथैरेपी रिसर्च सेंटर पर Dr RK Maurya ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय पोस्ट covid chest physiotherapy व कार्डियोपलमोनरी रिहैबिलिटेशन के बारे में विस्तार से बताया इस महामारी के समय मरीजों में होने वाली शारीरिक कमजोरी वह दिक्कत मैं फेफड़ों की कमजोरी सबसे ज्यादा है जिसको देखते हुए उत्तराखंड में रुड़की स्थित राज फिजियोथैरेपी रिसर्च सेंटर में पोस्ट कोविड मरीजों की फिजियोथेरेपी करके फेफड़ों को मजबूत किया जाएगा पलमोनरी फंक्शन टेस्ट मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच भी होगी जिससे फेफड़ों की क्षमता का भी पता चल सकेगा उसके बाद मरीज की आवश्यकता अनुसार फिजियोथेरेपी दी जाएगी डॉ आर के morya राज फिजियोथैरेपी रिसर्च सेंटर दुर्गा कंपलेक्स दुर्गा चौक रुड़की जिला हरिद्वार ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »