बहुद्देशीय नन्हेड़ा अनंतपुर हरिजन किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव श्री राजेंद्र सैनी MD श्री विपिन कुमार व समिति के स्टाफ सदस्य श्री देवेंद्र सुमित योगेश कुमार इस वैश्विक महामारी के समय कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं समिति से मिलने वाली किसानों को सभी प्रकार की खाद व दवाइयां समय पर दे रहे हैं इस मौके पर सचिव श्री राजेंद्र सैनी वह MD श्री विपिन कुमार ने कहा कि किसान का हित सर्वोपरि है इस मौके पर उन्होंने समिति के समस्त स्टाफ वे समिति में आने वाले सभी किसान भाइयों वह दूसरे सम्मानित आगंतुक उसे अपील की है इस वैश्विक महामारी के समय केंद्र सरकार व राज्य सरकार की Govind 19 की गाइडलाइन का पालन करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दूरी पर थे मुंह पर मास्क लगाएं चेहरे वह हाथों को बार-बार साफ करें 2 गज की दूरी बरतें श्री राजेंद्र सैनी सचिव श्री विपिन कुमार MD बहुउद्देशीय नन्हेड़ा अनंतपुर हरिजन किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड रुड़की ब्लॉक हरिद्वार ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख