रुड़की। कोरोनाकाल में उत्कर्ष कार्य करने वाले सिविल लाइंस कोतवाली के पूर्व प्रभारी रहे राजेश साह को समर्पण संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी में निरन्तर सेवाएं देना चुनौती थी जिसे उन्होंने आसानी से स्वीकार करते हुए जनहित में कार्य किया।

हरिद्वार कोतवाली पहुंचे समर्पण जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह को प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की के प्रभारी रहते हुए उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों सेवा की हैं। कोरोना काल मे उन्होंने जरूरतमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था, दवाई, सेनेटाइजर, मास्क और पुलिस द्वारा चलाए गए मिशन हौसला के तहत सहरानीय कार्य किए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय शर्मा, सौरभ सिंघल, अरुण कोहली, प्रदीप गोयल, अमित महादेव, सचिन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »