इस वैश्विक महामारी के समय में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मेवाड़ खुर्द sadhan sahkari Samiti ke chairman श्री अनिल पाल व एमडी श्री इंद्रेश मोती ने लोगों से अपील की है कि योग करें स्वस्थ रहें वैक्सीन अवश्य लगवाएं समिति में आने वाले सभी सम्मानित आगंतुकों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दूरी बरतें चेहरे और हाथों को बार-बार साफ करें ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख