आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे ” *एक पेड माँ के नाम*” कार्यक्रम के तहत विधालय के प्रधानाचार्य कै० ओ० पी० गौनियाल जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हरिद्वार डॉ एस पी सिंह, डॉ मेघ राज सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई पन्नालाल भल्ला म्यु०इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई पन्ना लाल भल्ला म्यु०इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार के स्वयं सेवियों व एन सी सी कैडेट्स के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में फल एवं छायादार पौधे लगाए गए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य कै ओ पी गौनियाल व जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हरिद्वार डॉ एस पी सिंह ने संयुक्त रूप से स्वयं सेवियों को शपथ *मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने आस पास सदैव स्वच्छ वातावरण करने का हमेशा ध्यान रखूंगा। तथा ऑक्सीजन बढ़ाने वाले कम से कम पाँच पौधे आवश्यक रूप से लगाऊंगा और अगले दो वर्षों तक उनकी देखभाल एवं सुरक्षा करूंगा।पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करूँगा व अपने परिवार तथा दूसरो को भी कपडे के थेले का प्रयोग हेतु प्रेरित करूंगा।मैं कचरा कूड़ेदान में ही डालूंगा। मैं जल जंगल जमीन बचाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करूंगा और जन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनूंगा।* दिलाकर किया।
उसके पश्चात प्रधानाचार्य कै ओ पी गौनियाल जी ने अपने संबोधन में स्वयं सेवियों से कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण किया जाना चाहिए। जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ों के कटान से जहां प्रथ्वी को नुकसान होता है वहीं मनुष्य जीव जंतुओं आदि का जीवन भी प्रभावित होता है। कार्यक्रम अधिकारी डा मेघ राज सिंह ने कहा कि बिना पेड़ पौधो वनस्पति आदि के बिना मानव जीवन संभव नहीं है साथ ही स्वयं सेवियों से आह्वान किया कि आप सभी को राष्ट्रीय सेवा से जुड़े सभी कार्यक्रमो चाहे वो एकदिवसीय हों या सात दिवसीय प्रत्येक में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे आपके चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व का निर्माण होता है। कार्यक्रम में रितु पाल, लक्ष्य उपाध्याय, उज्जवल शर्मा,अयान,देवांश,सत्यम, कार्तिक,मो अर्श,रिया, वंशिका, सिमरन, पायल आदि स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग कर अपना योगदान दिया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »