रुड़की बीएसएम चौक पर भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए सिद्धार्थ अग्रवाल पर्व अग्रवाल ने छबील शीतल पानी वितरण का कार्यक्रम किया मीठा ठंडा पानी पिलाकर जरूरतमंद लोगों की प्यास बुझा कर पुण्य कमाया इस भीषण गर्मी में पानी ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे पीकर भगवान जी याद आ जाते हैं शायद पर्व अग्रवाल और सिद्धांत अग्रवाल यही सोच कर गर्मी में लोगों की प्यास बुझा कर एक अच्छा परोपकार का साधन है इस मौके पर उनके साथ चकबंदी विभाग के कानूनगो श्री बंगाल सिंह श्री सचिन सिंघल सत्यम हार्डवेयर के मालिक श्री सुनील अग्रवाल मौजूद रहे ठंडा पानी पीकर लोगों ने इन सब की प्रशंसा भी की ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख