रुड़की बीएसएम चौराहे पर भीषण गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए छबील वितरण का प्रोग्राम किया गया काव्य single व उसके साथी सिद्धार्थ अग्रवाल Parv अग्रवाल सभी ने मिलकर लोगों को मीठा पानी पिलाया मीठा पानी पीकर लोगों ने इन की प्रशंसा की छबील पीने के लिए स्टॉल पर काफी भीड़ रही इस मौके पर चकबंदी विभाग के कानून गो श्री बंगाल सिंह लेखपाल श्री सचिन सिंघल सत्यम हार्डवेयर के मालिक श्री सुनील अग्रवाल भी मौजूद रहे इस मौके पर इन सभी ने मिलकर लोगों से अपील की है कि कोरोना कम हुआ है समाप्त नहीं हुआ है वैक्सीन अवश्य लगवाएं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें मुंह पर मास्क लगाएं चेहरे हुए हाथों को बार-बार धुले सामाजिक दूरी का इस्तेमाल करें सैनिटाइजर का उपयोग करें ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख