भारतीय किसान यूनियन के नेता अपनी मांगों को लेकर एसपी देहात कार्यालय पहुँचे और एसपी देहात से मुलाकात की। भाकियू के नेताओ ने एक गाँव की नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने के मामले में परिजनों के साथ एसपी देहात से युवती को बरामद कर बयान दर्ज कराने की मांग की ।भाकियू के नेता युवती के परिजनों के साथ एसपी देहात कार्यालय पहुँचे थे । वही कुछ दिन पहले कुमराहड़ा गाँव मे धार्मिक स्थल को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे वापस लेने की भाकियू नेताओ ने मांग की । एसपी देहात ने धार्मिक स्थल विवाद में ग्रामीणों पर हुए दर्ज मुकदमो को वापस लेने का भाकियू नेताओ को आश्वासन दिया । वही युवती के परिजनों को एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया युवक युवती ने हाई कोर्ट से सुरक्षा ले ली है जिसका ऑर्डर उनके पास है । वही भाकियू अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने बताया कुमराहड़ा गाँव मे हुए विवाद में जिन महिलाओं पर लाठीचार्ज हुआ उन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है भाकियू ने मुकदमा वापस लेने की एसपी देहात व एसडीएम रुड़कीं से मांग की ।पदम सिंह रोड ने बताया मंगलोर की एक युवती को बरामद करने की पुलिस से मांग की है उनका कहना है पुलिस युवती को बुलाकर उसके बयान ले और युवती बालिग होने का प्रमाण दिखाये।वही एक बदमाश द्वारा धमकी देने के मामले को लेकर भी भाकियू ने एसपी देहात से कार्यवाही की मांग की है । एसपी देहात ने भाकियू नेताओ की मांगों का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है । भाकियू अध्यक्ष पदम सिंह रोड का कहना है अगर उनकी मांगे नही पूरी होगी तो भाकियू कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।ईस मौके पर भाकियू अध्यक्ष पदम सिंह रोड , नाजिम जिलाध्यक्ष, मोहम्मद अरशद, रियासत प्रधान, मनोज, सत्यपाल सिंह, अमित पाल, मोनू पाल, आशु पाल, धर्मवीर, तेजपाल, सोमपाल, राजेंद्र, अनुज आदि उपस्थित रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख