भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड
की सी एस आर योजना के अंतर्गत
दिव्यांग जन निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 07/07/2021 हरिद्वार
भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड की सी एस आर योजना के अंतर्गत दिव्यांग जन निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आज दिनांक 07 जुलाई 2021 को नगर पंचायत लंढोरा जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) मे भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड की सी एस आर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनो के लिये निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे हरिद्वार के दिनांक 21 व 22 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत परिसर लंढोरा जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के 153 एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित लाभार्थियो को लगभग 24 लाख 36 हजार की लगत के 409 सहायक यंत्र एव उपकरण वितरित किया गया.
श्री पी सी मोहंती उप महा प्रबंधक (एच आर) भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड के समरोह के मुख्य अतिथी के रूप मे श्री पंकज कुमार वरिष्ठ अभियंता, सोमदत्त शर्मा उप अभियंता, सुधीर कुमार उप अभियंता भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड, श्री अमन अनिरूध जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार, मो० शहजाद खान, नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री मृणाल कुमार, उप प्रबंधक एलिम्को एव श्री गणेश शुक्ल, अवर प्रबंधक एलिम्को की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ . दिव्यांगो के चिन्हीकरण/पंजिकरण के लिये एलिम्को द्वारा दिनांक 21 व 22 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत परिसर लंढोरा जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) मे परिक्षण शिविर अयोजित किये गये थे . इन परिक्षण शिविरो मे पूर्व चिन्हित दिव्यांग्जनो को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणीयो के कृतिम अंग एव सहायक उपकरण वितरित किये गये. जिनमे मोटराईज्ड ट्राईसाईकल, ट्राईसाईकल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छ्डी, विशेष आवश्यक्ता वाले बच्चो के लिये एस एस आई डी किट स्मार्ट केन और कृतिम अंग व कैलिपर शामिल है .
कुल 153 पूर्व चिन्हित लाभर्थियो को लगभग रूपये 24 लाख 36 हजार की लगत के 409 सहायक उपकरण वितरित किये गये .
दिव्यांग्जनो को वितरित होने वाले उपकरणो मे :-
मोटराईज्ड ट्राईसाईकल – 16
ट्राईसाईकल – 89
फोल्डिंग व्हील चेयर – 19
सी पी चेयर – 01
बैसाखी – 210
वर्किंग स्टीक – 14
कान की मशीन – 23
रोलेटर – 02
एस एस आई डी किट – 06
कैलीपर और कृतिम अंग- 24 Ishwar Chandra buro Pramukh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »