रुड़की मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पढ़ाई के क्षेत्र में नई बहू आयाम लगातार स्थापित कर रहा है इस वर्ष भी मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट नंबर वन रहा है मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में मोंटफोर्ट स्कूल की एक ही शाखा है जिसमें सभी विश्व के विद्यार्थी वह सभी वर्गों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं सभी स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं अभिभावकों का पूर्ण सहयोग मिलता रहता है जिसके कारण आज मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपनी बुलंदियों पर है मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट आने पर ब्रदर अब्राहम ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने पर रिजल्ट बेहद ही अच्छा रहा है और आगे भी बच्चों से अपील है कि वह इससे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करेंगे इसके लिए उन्होंने स्टाफ छात्र-छात्राएं सभी अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा कर उन्हें हार्दिक बधाई दी है सभी उत्तीर्ण छात्रों को और अध्यनरत छात्रों को भी बधाई दी है 1-सार्थक लिखवार 98.2% विज्ञान समूह

2- सार्थक गुप्ता 97.6% वाणिज्य धारा

3- अर्श हाबिल कुमार 97.4% विज्ञान समूह
शिवांक सैनी 96.4% विज्ञान समूह

4- विभूति सैनी 96.4% विज्ञान समूह
भूमि बोनल 96.4% विज्ञान समूह

5- अक्षत सिंघल 95.8% वाणिज्य धारा
रक्षिक गोयल 95.8% वाणिज्य धारा
वाणी घई 95.8% वाणिज्य धारा

6 – हर्ष सिंह 95.6% विज्ञान समूह
संयम अग्रवाल 95.6% विज्ञान समूह
शाश्वत आहूजा 95.6% विज्ञान समूह
आर्यन खुराना 95.6% विज्ञान समूह

7 – हर्ष वर्धान 95.4% विज्ञान समूह
तपस्या चौधरी 95.4% विज्ञान समूह
वंशिका सिंघल 95.4% विज्ञान समूह
प्रधानाचार्य- ब्रदर Albert अब्राहम- Montfort Senior Secondary School- रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »