टॉप – रुड़की ।
एंकर-उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राजनीतिक जीवन पर एक गाना लॉन्च किया गया है जिसके सहारे कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता हासिल करना चाहती है।आज रविवार को एक स्थानीय होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इस गाने को लॉन्च किया गया है। इस गाने को सलीम सिद्दीकी ने लिखा है जबकि जावेद साबरी ने गाने को अपनी आवाज़ दी है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो पूरी तरह से विफल साबित हुई है ।उन्होंने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है महंगाई चरम पर है किसान से लेकर आम आदमी तक बेहद परेशान है लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है अब समय आ गया है सत्ता परिवर्तन का।सभी लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करें ताकि देश और प्रदेश को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी साबित हुई है। जिसने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वो अभी से पार्टी को मज़बूत करने में जुट जाएं। ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ सके ।इस मौके पर कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि हरीश रावत को ज़िम्मेदारी मिलने से पार्टी को नई ऊर्जा मिली है हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी को नए आयाम दिए हैं । कार्यक्रम का संचालन मुकेश सैनी और अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने की।इस मौके पर और हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन शेर मोहम्मद कांग्रेस कार्यक्रम के संयोजक हंसराज सचदेवा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक,कांग्रेसी नेता आरिफ अंसारी,कमल चौधरी,राजवीर चौहान, तेलू राम, लक्ष्मी चौधरी,रितु कंडियाल,रश्मि चौधरी, सुखराम चौधरी, आदित्य राणा ,फुल कुमार ,आशीष सैनी ,पंकज सैनी, विकास चौधरी, राजेश चौधरी,अमित चौहान, पंडित सीताराम, शैलेंद्र कुमार, योगेश धीमान, सचिन त्यागी, सुभाष ,अरुण चौहान, सचिन त्यागी ,सुभाष चौधरी, ममटेश शर्मा ,सेठपाल परमार, नितिन ,किरण भाटिया, मीर हसन, भाटिया, राजवीर सिंह, विकास चौधरी, तेजपाल, भूषण पाल, मुस्तफा, सुखराम पाल, विक्रांत सचिन ,जितेंद्र सैनी, शादाब इस्तकार रईस वसीम अहमद गौरव आदि मौजूद रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
