रुड़की में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर तमाम कांग्रेस के बड़े नेता यात्रा को सफल बनाने में जुट गए हैं पूरे शहर को कांग्रेस के नेताओं ने झंडे बैनर और होर्डिंग से पाट दिया है तो वही कांग्रेस का टिकट पाने वाले यह नेता अपनी अपनी अपनी ताकत का अहसास भी कराएंगे।किस नेता के साथ उनकी कितनी भीड़ होगी इसका आकलन भी होगा।हालांकि रुड़की के पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के पौत्र प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी उर्फ बंटी भी इस परिवर्तन यात्रा को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं प्रोफ़ेसर के मुताबिक परिवर्तन यात्रा भाजपा की तमाम नाकामियों को दर्शाने का काम करेगी। आज जिस तरीके से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और किसानों की उपेक्षा से जनता बेहाल और परेशान है उसे देखते हुए आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है जिसके चलते 2022 में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी ।उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सोच देश और प्रदेश का विकास करना नहीं है ना ही भाजपा के लोगों का कभी विकास का कोई नजरिया रहा है।ये लोग सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहते हैं। प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रुड़की में ऐतिहासिक होगी कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में इस परिवर्तन यात्रा को लेकर भारी उत्साह है और समाज के हर वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल होंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते बेहद परेशान हो चुका है जनता महंगाई से टूट चुकी है प्रदेश सरकार बेरोजगारी दूर करने के भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है सरकार के पास रोजगार देने के लिए कोई एजेंडा तक नहीं है इसीलिए युवाओं में सरकार को लेकर भारी रोष व्याप्त है ।आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है भाजपा की नाकामियों का लाभ कांग्रेस को मिलना तय है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना ही उनका मकसद है अगर पार्टी ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में रुड़की से मौका दिया तो वह इस शहर की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। नजूल की भूमि हो या एचआरडीए की तानाशाही जलभराव से छुटकारा दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा।उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें एक बार अवश्य मौका देगी।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा उसे स्वीकार किया जाएगा।उनका मकसद परिवर्तन लाना है और कांग्रेस को मजबूत करना है यही उनका लक्ष्य है।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
