नन्हेड़ा अनंतपुर बहुउद्देशीय हरिजन किसान सेवा सहकारी समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समिति के पेट्रोल पंप के प्रांगण में संपन्न हुई समिति के अध्यक्ष श्री आदेश सैनी द्वारा समिति सदस्यों को जमा अंश धन पर 10% लाभांश देने की घोषणा की समिति के सचिव विपिन कुमार व राजेंद्र सैनी ने समिति के 2 वर्षों के आय-व्यय काले खा पढ़कर सुनाया जिसमें समिति ने वर्ष 31-3-21 को31-22 लाख रुपए का लाभ कमाया समिति का कुल लाभ 89 दशमलव 13 लाख रुपए रहा समिति के 2 वर्षों के आय-व्यय पर सामान्य निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया एजीएम में उपस्थित श्री कमर आलम पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने समिति कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी समिति जनपद हरिद्वार की सर्वश्रेष्ठ समितियों में नंबर वन है तथा समिति सफलता पूर्ण पेट्रोल पंप संचालन करने वाली एकमात्र समिति है कथा उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि पेट्रोल पंप का कार्य बढ़ाने का प्रयास किया जाए बैठक में संचालक रियाज अहमद मदन सैनी शहजाद अली जहांगीर रणविजय सिंह मोहम्मद यूनुस प्रमोद त्यागी यशपाल सिंह प्रीतम सैनी सहित क्षेत्र के समिति सदस्य श्री लोकेंद्र जागी पवन त्यागी मुं वासी राम मुशर्रफ अली अखलाक अहमद इस्लाम अहमद अनस अहमद मुख्तार अहमद श्री नाथीराम अतुल सैनी आदि समिति कृषक उपस्थित को एजीएम का संचालन समिति के वरिष्ठ वरिष्ठ कर्मी श्री राजेंद्र सैनी द्वारा किया गया
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »