रुड़की आसफ नगर गांव में विद्युत विभाग का बकाया बिल न चुकाने की एवज में घर में लगा विद्युत मीटर उतारने गई टीम के साथ परिवार वालों ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर विद्युत विभाग की टीम के साथ जमकर हाथापाई की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गौरतलब है कि विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली के लिए बड़ा अभियान चला रखा है और बकाया बिल ना देने की स्थिति में उपभोक्ताओं के घर से विद्युत मीटरों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है लेकिन आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ हाथापाई गाली गलौज की लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में गुस्से का माहौल भी है एक तरफ राजस्व वसूली का विभाग की तरफ से जोर तो दूसरी तरफ से लोगों का गुस्सा झेलना विद्युत विभाग के लिए महंगा साबित हो रहा है इस मामले को लेकर एसडीओ अरशद का कहना है कि वह विद्युत मीटर उतारकर गाड़ी में रखकर वापस लौट रहे थे तभी लोगों ने उनके साथ हाथापाई गाली गलौज थी तथा गाड़ी में रखा विद्युत मीटर भी उतार कर ले गए जिसकी शिकायत उन्होंने मंगलौर थाने में की है अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है वहीं दूसरी तरफ आरोपी भी अपनी बात को लेकर थाने पहुंचे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »