[3/27, 7:07 PM] +91 82668 34323: Company : E-Zone
Dealership : Joy e-bike
[3/27, 7:19 PM] Ishwar Chand: आज रुड़की में हरिद्वार रोड पर ई जोन कंपनी ने जॉय ई बाइक शोरूम का उद्घाटन किया गया पूजा अर्चना विधि विधान के साथ रुड़की बीजेपी के शहर विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जॉय ई बाइक शोरूम के एमडी श्री सार्थक गुप्ता ने बताया कि जॉय ई बाइक काफी अच्छी और किफायती है बढ़ते प्रदूषण के दौर में इस बाइक को चलाने में अच्छा भी लगेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा इसकी सबसे बड़ी खूबी किस बात की रहेगी कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं यह पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक बाइक है इस मौके पर मौजूद रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश ने अपनी शुभकामनाएं भेंट की
एमडी श्री सार्थक गुप्ता श्रीमती बबीता गुप्ता श्री पंकज गुप्ता
