[4/20, 3:16 PM] hrda ae rawat: संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशो/आदेशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा चलाए गये ध्व्स्तीकरण /सील अभियान के अंतर्गत मंगलोर/नारसन शेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर
तीन स्थानों पर व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। पुराने अवैध प्राधिकरण उन लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही अमल में ला रहा है जिन लोगों ने वाद को लम्बित रखे जाने हेतु औपचारिकता मात्र मानचित्र अप्लाई किए गये हैं ।
उपसितथ अधिकारी/कर्मचारी
डी एस रावत सहायक अभियंता
संजीव अग्रवाल अवर अभियंता
अन्य कार्मिक
गोविंद सिंह , महेंद्र कुमार,सौरभ, सोहन,
[4/20, 3:21 PM] hrda ae rawat: देहरादून रोड पर विनय विशाल हॉस्पिटल काम रुकवाया गया। सील की तैयारी की जा रही है ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख