वासुदेव लाल मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर बरहमपुर रुड़की की छात्रा पूर्वा सैनी ने बालिका वर्ग में 25 वां स्थान प्राप्त कर जिसमें उसकी रैंक प्रतिशत 92.8 प्रतिशत है स्कूल का नाम रोशन किया है पढ़ाई में लगन शील और मेहनत ही सफलता की कुंजी है पूर्वा सैनी की कामयाबी से स्कूल प्रबंधन में खुशी का माहौल है साथ ही साथ परिवार वालों ने पूर्वा सैनी को मिठाई खिलाकर उसका हौसला बढ़ाया पूर्वा सैनी काफी मेहनती और पढ़ाई में लगन शील है
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख