रुड़की आदर्श नगर में सरकारी ट्यूबवेल के पास से नदी तक नाले की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है बरसात से पहले नाले की तली झाड़ सफाई से जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी आने वाले समय में जिस तरीके से बरसाती पानी सड़कों पर जमा हो जाता है अब बरसाती पानी सड़क पर जमा ना होकर सीधा नाले में जाएगा और नाले से होकर सीधा नदी में जाएगा सफाई नायक श्री राकेश ने नाला गैंग सफाई कर्मियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में नाले से मलवा निकाला जिसे लोग लेकर लोगों में खुशी का माहौल है नाली सफाई को लेकर लोग सफाई नायक राकेश कुमार व नाला गैंग सफाई कर्मियों की तारीफ कर रहे हैं
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख