रुड़की हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से पवित्र गंगा मैया का जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए हिमांशु त्यागी ने अपने परिवार वह अपने साथियों के साथ मिलकर पानी की बोतलें और जीरे का जूस वितरित किया इस मौके पर शिव भक्तों ने रुक रुक कर पानी की बोतल और जीरे जूस पीकर अपनी प्यास बुझाते हुए हाथों में बड़ी बड़ी कावड़ उठाई नाचते गाते आगे की तरफ बढ़ चले हिमांशु त्यागी व उनके परिवार का कहना है कि शिव भक्तों की इस समय सेवा सबसे बड़ी सेवा है शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है
श्री हिमांशु त्यागी वैभव त्यागी नूपुर त्यागी मधु त्यागी नरेश त्यागी शशांक त्यागी तुषार त्यागी काजल जाएगी आकाश अग्रवाल यश अरोड़ा रिया शर्मा अनुष्का शर्मा भानु कांत प्रतीक शर्मा fso श्री अनिल कुमार त्यागी
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख