आज एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा पवित्र सावन माह में भोले बाबा के भक्त कावड़ियों हेतु दो दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन संस्था के कार्यालय आस्था फार्म्स रुड़की रोड पर संस्था के संस्थापक अमित सैनी एवं अध्यक्ष सुदेश सैनी एवं समस्त सदस्यों के सहयोग से रखा गया

भंडारे का शुभारंभ हरिद्वार अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुनीश सैनी द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा कावड़ियों को भोजन वितरित किया गया एवं संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना की

एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी ने कहा है की हमारे शास्त्रों के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा दान अगर कुछ है तो वह है अन्नदान। यह संसार अन्न से ही बना है और अन्न की सहायता से ही इसकी रचनाओं का पालन हो रहा है। अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त होती है और सावन माह में भोले बाबा के भक्त कावड़ियों को भोजन भंडारे करवाने का विशेष महत्व होता है

वरिष्ठ समाजसेवी मुनीश सैनी ने कहा की भारत के सभी शिवालयों में श्रावण सोमवार पर हर-हर महादेव और बोल बम बोल की गूँज सुनाई देगी। श्रावण मास में शिव-पार्वत‍ी का पूजन बहुत फलदायी होता है। इसलिए सावन मास का बहुत मह‍त्व है

भंडारे के अयोजन में संस्था के संरक्षक सीता राम, संस्थापक अमित सैनी, अध्यक्ष सुदेश सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज पंत, प्रसन्न त्यागी, शुभम जोशी, समाजसेवी विश्वास सक्सेना, अजय पांचाल, अनुज यादव, तेजेश प्रताप, अरुण सैनी, निर्देश सैनी, संदीप सैनी, नीरज गुप्ता , कमल सैनी, नकुल सैनी, राहुल चौहान इत्यादि सहयोगी उपस्थित रहे

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »