श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट (रजी)रुड़कीं द्वारा शिक्षक के सम्मान में शिक्षक दिवस के मौके पर साईं सेवा मण्डल की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । बीएसएम तिराहा स्थित सिटी चैरिटेबल ब्लड सेन्टर में साईं सेवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया लगभग 42 लोगो ने शिविर में पहुँचकर रक्तदान किया इस मौके पर पहुँचे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस अवसर पर सभी रक्त दान दाताओं को मग व प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान आसपास के युवाओं ने रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस मौके पर पहुँची शिक्षिकाओ ने कहां की हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट (रजी) रुड़कीं द्वारा पिछले लंबे समय से रक्तदान शिविर लगाकर ज़रूरतमंतो को लाभ पहुँचाया जा रहा है जिसमे पुरी टीम एक साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रात दिन सेवा करने में जुटे हुए है ताकि इमरजेंसी के समय ज़रूरतमंद की खून की ज़रूरत पूरी हो सके ।ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है आगे भी समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे।इस मौके पर पारस साईं, खुशाल मिगलानी, नितिन चौहान, सचिन अरोरा,अनिल चौधरी, रोहित कुकरेजा,अरुण कुमार,मोहित रस्तोगी,शिखर गोयल,अंशुल रस्तोगी, शिवम रोहिला, सौरभ सब्बरवाल,रवि सोनकर, बद्री प्रसाद, जीतेश ग्रोवर, शारिक ओर अन्य पदाधिकारी तथा पूजा नंदा, पंकज नंदा, अनुपम बंसल, कुमारी भारती, दीपा जोशी, विकास प्रजापति आदि अध्यापक / अध्यापिका उपस्थित रहे ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख