आज आसफ़नगर में एक, इक़बालपुर रोड पूहाना में दो व्यावसायिक भवनों को सील किया गया। जो कि स्वीकृत आवासीय मानचित्र से भिन्न व्यावसायिक निर्माण किए गये थे । यदि अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा 15 दिवस के भीतर शमन मानचित्र स्वीकृत नही कराए जाते हैं तो अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, जो भी अवैध निर्माणकर्ता सुनवाई में समुचित पक्ष नही रखेगा उस निर्माण पर अविलम्ब कार्यवाही के निर्देश हैं।
प्राधिकरण टीम
डी एस रावत व
सहायक अभियंता
संजीव अग्रवाल अवर अभियंता
सूपर्वायज़र
गोविंद सिंह
गौरव कुमार
सोहन / गौरव
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख