रुड़की बीएसएम किराए पर स्थित हार्दिक टेलीकॉम की तरफ से आज लोगों को कड़कड़ाती ठंड में गरम गरम स्वादिष्ट सूप पिलाया गया इस सूप को तैयार करने में हार्दिक टेलीकॉम के मालिक श्री अशोक भूटानी और उनके बेटे अंकित भूटानी मोबाइल मैकेनिक श्री शादाब मलिक और दूसरे उनके कई साथी पिछले 2 दिन से तैयारी में लगे हुए थे लोगों ने कड़कड़ाती ठंड में सूप का सेवन कर राहत की सांस ली श्री अशोक भूटानी का कहना है कि सामाजिक सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है और लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
श्री अशोक भूटानी श्री अंकित भूटानी हार्दिक टेलीकॉम बीएसएम तिराहा रुड़की
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
