अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवसयूनिचार्म और प्योर इंडिया ट्रस्ट 30 मई को मनाएगा ‘अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस’, बुलंदशहर के सिकंदराबाद में होगा आयोजन

यूनिचार्म कंपनी और प्योर इंडिया ट्रस्ट की तरफ से ‘प्रोजेक्ट जाग्रति’ के अंतर्गत 30 मई 2023 को बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में स्थित रिसोर्ट सिंघल स्वीट्स में ‘अंतर्राष्ट्रीय महावारी दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 40 महिला उद्यमिओं को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय चौधरी उद्यमिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूनिचार्म कंपनी की कसर हेड प्रीती नेगी, मैनेजर अंकिता सुखवाल, सेल्स टीम से विकास गर्ग, दयाशंकर (बुलंदशहर) और प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, शिवकुमार शामिल होंगे।

आपको बता दें की यूनिचार्म कंपनी की तरफ से प्योर इंडिया ट्रस्ट के साथ मिलकर सीएसआर सामाजिक दायित्व “प्रोजेक्ट जाग्रति” के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद एवं सहकारी नगर क्षेत्र की महिलाओं को उनका व्यवसाय खुलवाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे अब तक बुलंदशहर जिले में कुल 70 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है।

इसके साथ ही यूनिचार्म कंपनी ने प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के साथ मिलकर बुलंदशहर और राजस्थान के सीकर जिले में 150 से ज्यादा महिलाओं को उनका अपना व्यवसाय शुरू करवाकर आत्मनिर्भर बनाया है। इस अलावा यूनिचार्म कंपनी द्वारा चयनित सभी गांव में महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित कार्यशाला भी आयोजित की जाती हैं। जिसमें अब तक 10 हजार से ज़्यादा महिलाएं माहवारी की शिक्षा ले चुकी हैं।

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »