दिनांक 2 अक्टूबर 2023 मोंटफोर्ट स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय एकीकरण स्काउट व गाइड शिविर का आज द्वितीय दिवस रहा। शिविर का प्रारंभदिल्ली सेक्टर के स्काउट व गाइड लीडर के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्काउट ध्वज को सलामी दी गई । अन्य विद्यालय से आए स्काउट व गाइड कैप्टन ने अपने अपने विद्यार्थियों से शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की। विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट व गाइड विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया तथा कदम ताल द्वारा झंडे को सलामी दी। मार्च पास्ट के दौरान अतिथि स्वरुप श्री अनिल नेगी (परिवहन कर अधिकारी) जी उपस्थित रहे ।श्री अनिल नेगी जी के द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। कैंप प्रभारी के साथ गाइड कैप्टन ने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां कराईं। इनमें मुख्य रुप से कैंप लगाना , गांठें बांधना, सामूहिक खेल, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया गया । विद्यार्थियों द्वारा एकता,भाईचारे तथा प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। संध्या काल में कैंप फायर का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि श्री कमलेश कुमार गुप्ता (मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार), श्री आशुतोष भंडारी (जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार), श्रीमती आकांशा राठोर (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिद्वार) श्रीमती एलविन राक्सी (ए०आर०टी०ओ०)श्री कुलवंत सिंह चौहान(ए०आर०टी०ओ०) उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित अतिथियों का बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया ।प्रधानाचार्य महोदय द्वारा अतिथियों को स्कार्फ व स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया । दिल्ली सेक्टर के स्काउट व गाइड विद्यार्थियों द्वारा गीत ,संगीत ,नृत्य व नाटक की प्रस्तुति दी गई।अंत में प्राचार्य महोदय ब्रदर एल्बर्ट एब्राहम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संबोधित करते हुए बच्चों को एक सच्चे स्काउट के गुणों से अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि सच्चा स्काउट व गाइड वही होता है जो समाज और देश के लिए भलाई के कार्य करता है ।साथ ही संयमित और अनुशासित जीवन जीता है। शिविर में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »