सेवा हमारा धर्म और संस्कृति, श्री रुचिर गुप्ता
MD AXA parenterals Ltd Roorkee
रुड़की उत्तराखंड एवं देश की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी AXA parenterals के द्वारा नेपाल भूकंप प्रभावितों के लिए जीवन रक्षक दवाइयां से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर नेपाल के लिए रवाना किया गया इस ट्रक में 18 टन जीवन रक्षक दवाइयां शामिल है
कंपनी के अध्यक्ष श्री रुचिर गुप्ता ने बताया कि सेवा करना है हमारा धर्म है नेपाल में आई भूकंप त्रासदी सभी के लिए दुख का विषय है भविष्य में भी हो अपने मित्र देशों के लिए दवाइयां भेजते रहेंगे इस मौके पर कंपनी के प्रमुख अधिकारी अध्यक्ष श्री संजय मोहन श्रीवास्तव श्री रजनीश वर्मा महाप्रबंधक श्री पुनीत भार्गव उप महाप्रबंधक श्री मनमोहन सिंह उप महाप्रबंधक हर श्री विजय भंडारी श्री राजेंद्र सिंह दीपक लव प्रशांत शर्मा पंकज गोस्वामी अभय अग्रवाल आदि मौजूद रहे
कंपनी प्रबंधन कंपनी प्रबंधन ने इस मौके पर सभी देश पर देशवासियों को धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी
Ishwar Chand reporter Sahara tv