एनसीसी दिवस के उपलक्ष में रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र मेजर निमित वर्मा, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रों द्वारा भारत के महापुरुषों को समर्पित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई| कार्यक्रम का संचालन सीनियर कैडेट मयंक सिंह द्वारा किया गया| मेजर निमित वर्मा द्वारा एनसीसी गतिविधियों एवं कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर कैडेट्स को रैंक भी प्रदान की गई| एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल द्वारा विद्यालय में एनसीसी गतिविधियों एवं उपलब्धियों की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई|
84 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा संदेश माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई|
मेजर निमित वर्मा ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े-बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीवन में छोटे-छोटे कार्यो को अनुशासित और व्यवस्थित तरीके से करना आना चाहिए | प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी ने एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता हेतु परिश्रम पूरे मन से किया जाना चाहिए| इस अवसर पर जसवीर सिंह पुंडीर, कैप्टन विशाल शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
Ishwar chand reporter Sahara tv