रुड़की ब्लॉक युवा कल्याण विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 का आयोजन किया गया कोर कॉलेज में पहुंचे सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई लंबी कूद ऊंची कूद गोला आदि खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर पुरस्कार जीते इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रुड़की राव लुबना BDO एसके थपलियाल क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने आदि सभी ने मिलकर खेलों को हरी झंडी दिखाई
ब्लॉक प्रमुख लुबना राव का बुके देकर स्वागत किया गया ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है उन्होंने भी पढ़ाई के समय खेलों में हिस्सा लिया था मुकेश भट्ट ने बताया कि यह टीम में आगे चलकर राज्य स्तर तक खेलों में हिस्सा लेंगे
सत्यराज
जनेश्वर पूजा बॉबी मा सचिन बच्चन सिंह
अनिल कुमार अजय सिंह पुंडीर अमीर आलम प्रदीप मिश्रा इनाम अहमद पूनम अरोड़ा रेनू शुक्ला शालिनी गोस्वामी मधु रावत शैलेंद्र सैनी सभी ने मिलकर सभी ने मिलकर खिलाड़ियों का सहयोग किया
Ishwar chand reporter Sahara tv