मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में 23 अक्टूबर से खेले जा रहे 10वें इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन प्रिंसिपल ब्रदर अल्बर्ट इब्राहिम ने सभी वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके किया। यह मॉन्टफोर्ड स्कूल सहित रुड़की के 11 स्कूलों के लगभग डेढ़ सौ चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग के चार आयु वर्गों में आयोजित की गई ओवरऑल ट्रॉफी मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की ने जीती । इस अवसर पर प्रिंसिपल ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी विजेता, उपविजेता, द्वितीय उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने खेलों को जीवन का मुख्य भाग बताते हुए खेलो की महत्वता के बारे में बताया । प्रिंसिपल ने अन्य स्कूलों से आए सभी खेल प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने मोंटफोर्ट स्कूल के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का वादा भी किया जिससे कि मोंटफोर्ट एवं रुड़की के अन्य स्कूलों के छात्रों को राज्य और अपने देश के लिए खेलने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल ब्रदर प्रशांत कुल्लू, मि बिनु, मि अजय राठी,मि विवेक मांगलिक, मि हरेंद्र, मि आशीष, मि सुप्रीत,मि मनोज, मि जितेंद्र सिंह, मि सुमित, मिस दीपिका मिस्टर विनोद एवं मिस्टर दीपीका,मि दीपक पाल आदि उपस्थित रहे ।
Ishwar Chand reporter Sahara tv