यूपी यूथ नेटवर्क के कार्यक्रम में शामिल हुए मिर्जापुर के अभिषेक और नागेन्द्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 और 30 दिसंबर, 2023 को दो दिवसीय ‘लोकल टू ग्लोबल प्रोजेक्ट (उत्तर प्रदेश)’ ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी स्टेट नेटवर्क के इस कार्यक्रम वाराणसी की संस्था मानव संसाधन एवं महिला बाल विकास संस्थान के ‘ग्रामीण युवा मंच’ के वरिष्ठ सदस्य अभिषेक कुमार और नागेंद्र कुमार ने विशेष प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की।

यूपी यूथ नेटवर्क के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और विषय विशेषज्ञों ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन का मानव जीवन पर प्रभाव, स्वरोजगार प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम समेत कई अन्य विषयों पर मंथन किया। इसके साथ ही उन्होंने नई योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन भी किया।

इस कार्यक्रम वाराणसी की संस्था मानव संसाधन एवं महिला बाल विकास संस्थान के ‘ग्रामीण युवा मंच’ के वरिष्ठ सदस्य अभिषेक कुमार और नागेंद्र कुमार ने बलरामपुर, मिर्जापुर और कुशीनगर में किए गए जनहित से जुड़े कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवा मंच ने ग्रुप 4 के अंतर्गत बलरामपुर में 876 किचन गार्डन बनवाए। इसके साथ ही बलरामपुर जिले में ही तिरंगा थाली खाना खाने के लिए लोगों को जागरूक किया। मिर्जापुर जिले के 10 गांवों में 90 किचन गार्डन स्थापित करवाए। उन्होंने ये भी बताया कि कुशीनगर जिले के 8 ग्राम पंचायतों में 349 महिला और किशोरियों को सिलाई सिखाई गई। इसके अलावा खनन प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों के विकास के लिए रेमिडियल इनपुट सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

यूपी यूथ नेटवर्क के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊ की संस्था सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन के निर्देशक अखिलेश तिवारी, मोहर सिंह, कार्तिके शर्मा, अर्चना समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »